You are here
Home > ब्यूटी केयर टिप्स > सर्दियों में कैसे रखें शुष्क त्वचा तो मुलायम

सर्दियों में कैसे रखें शुष्क त्वचा तो मुलायम

Skinसर्दियों में कैसे रखें शुष्क त्वचा तो मुलायम  | How to keep skin smooth in winter | Sardiyon me twacha ko kaise mulayam rakhen

अपनी त्वचा की कोमलता को सर्दी के मौसम में बनाए रखना अतिआवश्यक है| अगर त्वचा में कोमलता नहीं होगी तो त्वचा पर दुष्प्रभाव का होना सरल होगा, जैसे त्वचा का फटना, हल्की रेखाओं का दिखना और त्वचा में नमी की कमी। शुष्क और सामान्य त्वचा में ये लक्षण सर्दियों में आम तौर पर देखे जा सकते हैं।

आप इन आसानी से तैयार होने वाले फेस पैक्स को प्रयोग में लाकर स्वस्थ और कोमल त्वचा पा सकते हैं:

  • 2 टीस्पून दही में 1 टीस्पून बेसन को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें| चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगा रहने दें। अब ठंढे पानी से धोलें।
  • 1 टीस्पून शहद और 2 टीस्पून गाजर का रस लें इसे अच्छी तरह मिलाकर हल्के हाथों की मदद से चेहरे और गले पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो इसे सादे पानी से धोलें। ये आपकी त्वचा की रंगत को निखार के साथ कोमल भी बनाता है।
  • कोको पाउडर और शहद को कच्चे दूध की मदद से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें| इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें व सादे पानी से धो लें।
  • एक पका हुआ पपीता लें इसे अच्छी तरह मसल कर पेस्ट बना लें इससे अपने चहरे की मसाज करें और 10 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
  • 1टीस्पून शहद और 2टीस्पून दही को मिला लें| इसे 10 से 15 मिनट लगाएं| फिर सादे पानी से धो लें।
  • 1टीस्पून गुलाब जल और 1 टीस्पून शहद को मिला लें| अब इसे 10 मिनट लगा कर छोड़ दें। फिर सादे पानी से धो लें।
  • मिल्क पाउडर और बादाम के तेल को गुलाब जल की मदद से मिलाकर पेस्ट बना लें| अब इसे  15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर सादे पानी से धो लें।

Loading

Rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Top